सुनो!
— Silent Ocean 🌸law(शा)yer🌸 (@SilentOcean11) February 2, 2023
मुझसे बातें करना
तुम्हे अच्छा लगता होगा
मगर कहोगे नही
मुझे सुनते रहना
तुम्हें भाता होगा
मगर कहोगे नही
मुझसे दिल की बात करना
तुम्हें आसां लगता होगा
मगर करोगे नही
मुझे अपना कहना
तुम्हें पसंद है
मगर कहोगे नही
मुझसे दूर रहना
तुम्हारी मजबूरी है
मगर तुम दूर फिर भी रहोगे नही


